स्कार्पियो पर पलटा बालू लदा डंपर, आठ की मौत

  • मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं व दो बच्चे शामिल
  • दो लड़कियों ने कूदकर बचायी जान, बारात से लौट रहे थे सवार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज। यूपी के कौशांबी जिले में आज तडक़े बड़ा हादसा हो गया। देवीगंज चौराहे पर खड़ी स्कार्पियो के ऊपर बालू लदा डंपर पलट गया। इससे स्कार्पियो के चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई। दो लड़कियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। स्कार्पियो में 10 लोग सवार थे। मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं व दो बच्चे हैं।
कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर से बारात मंगलवार को कड़ा धाम थाना इलाके के देवीगंज में आई थी। पंकज गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता की शादी थी। कन्या पक्ष के लोग फतेहपुर के दावतमई कसार के रहने वाले थे। देवनारायण की पुत्री विमला की शादी थी। करीब तीन बजे बारात में शामिल लोग स्कार्पियो में सवार होकर वापस शहजातपुर लौट रहे थे। स्कार्पियो में 10 लोग सवार थे। देवीगंज चौराहे के पास स्कार्पियो रुकी थी। इसी दौरान जा रहा एक बालू लदा डंपर स्कार्पियो पर पलट गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और क्रेन बुलवाकर स्कार्पियो के ऊपर से डंपर हो हटाया गया। इस दौरान आठ लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में शशि 35 पति रमेश अग्रहरी, निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज, ओम गुप्ता 10 वर्ष पुत्र रमेश गुप्ता, निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज, प्रकाशनी 50 वर्ष पत्नी बसंत लाल गुप्ता, निवासी राजरूपपुर धूमनगंज प्रयागराज, नेहा उर्फ रिचा गुप्ता 28 वर्ष पुत्री बसंत लाल, निवासी राजरूपपुर धूमनगंज प्रयागराज, पूनम देवी 40 पति हनुमान प्रसाद, निवासी शहजादपुर कौशांबी, स्नेहा गुप्ता उर्फ मुस्कान 15 पुत्री हनुमान प्रसाद, निवासी शाहजहांपुर कौशांबी, सोमा तिवारी 16 पुत्री इंद्रनारायण, निवासी शाहजहांपुर कौशांबी और शिवराज 24 पुत्र हरिनारायण मऊ बालक मऊ कोखराज शामिल हंै।

विदाई के समय बारातियों की गाड़ी भिड़ी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया अम्बारी मार्ग पर बरामदपुर पुल के पास बारात से लौटते समय सुबह सात बजे शादी समारोह से लौट रही गाडिय़ों की आपस में भिड़ंत हो गई। बोलेरो और कार की आमने सामने की टक्कर में 8 वर्षीय बालक घायल हो गया। दूल्हा दुल्हन बाल बाल बच गये। सूचना पर मौके पर पहुंची माहुल चौकी की पुलिस ने घायल बालक को अस्पताल भेजा जहां उसका उपचार चल रहा।
अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के निवासी दीपचंद यादव की बारात मंगलवार शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के मीर पुर गांव निवासी मिश्रीलाल यादव के यहां गई थी। शादी सम्पन्न होने के बाद दीपचंद दुल्हन के साथ कार से घर जा रहा था जबकि जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के ग़ैरवाह गाव निवासी रामप्रसाद प्रजापति अहरौला थाना क्षेत्र से शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान चालक को झपकी आने के कारण दोनों में आमने सामने की टक्कर हो गई। कार की अगली सीट पर बैठा दीपू नाम का 8 बर्षीय बालक घायल हो गया और दूल्हा दूलन सहित अन्य बाल बाल बच गये। सूचना पर चौकी प्रभारी माहुल शैलेश यादव मय फोर्स पहुंच कर घायल बालक को फुलवरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए दूल्हा और दुल्हन सहित अन्य को दूसरे वाहन से भेजा गया।

महिला के धर्मांतरण की साजिश, पति ने दर्ज करवाया मुकदमा

  • आरोपी युवकों की तलाश में जुटी पुलिस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बरेली के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी लव जिहाद का केस दर्ज किया गया है। वहां एक पीडि़त पति की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ लव जिहाद का मामला पंजीकृत किया है। पति का आरोप है कि अलग संप्रदाय दो युवकों ने साजिश रचकर उसकी पत्नी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। शादी का झांसा देने के साथ अन्य प्रलोभन दिए। उत्तराखंड के जिला हरिद्वार क्षेत्र के दो युवकों के विरुद्ध जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून की धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक उत्तराखंड में हरिद्वार के भगवानपुर में ठेकेदारी करता है। युवक पत्नी के साथ वहीं रहता है। उसका आरोप है कि भगवानपुर निवासी सलमान और करौंदी गांव का रहने वाला नदीम साथ में काम करते हैं। दोनों युवकों का उसके घर आना-जाना था। आरोपितों ने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसा लिया। महिला को जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाने का प्रयास किया। आरोपित महिला को शादी का झांसा समेत अन्य प्रलोभन देते रहे। ठेकेदार को जब युवकों की हरकत का पता लगा तो वह अपने गांव आ गया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने नदीम और सलमान के खिलाफ उत्तर प्रदेश धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5 में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। इसके लिए हरिद्वार पुलिस को भी जानकारी दी गई है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण, हम कानून पर कानून नहीं बना सकते

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस में कथित गैंगरेप पीडि़ता की तस्वीर प्रकाशित करने के मामले पर कहा है कि हम कानून पर कानून नहीं बना सकते हैं। कोर्ट ने इससे संबंधित एक याचिका को खारिज कर दिया। हालांकि कोर्ट ने कहा कि पीडि़ता की तस्वीर छपना दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस साल 19 सितंबर को हाथरस में चार लोगों द्वारा एक 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था। उपचार के दौरान 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उसके माता-पिता की सहमति के बिना रात में उसका दाह संस्कार किया गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में तस्वीर प्रकाशित करने के साथ ही यौन हिंसा के मामलों की सुनवाई में देरी का मुद्दा भी उठाया गया था। जस्टिस एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि इन मुद्दों का कानून से कोई लेना-देना नहीं है। इस पीठ में जस्टिस सूर्यकांत और अनिरुद्ध बोस भी शामिल हैं। बेंच ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है। इसके लिए पर्याप्त कानून है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटनाएं होती हैं। शीर्ष अदालत ने आगे कहा कि हम कानून पर कानून नहीं बना सकते। कहा गया कि याचिकाकर्ता सरकार के पास जा सकता है।

विधान परिषद चुनाव की मतगणना कल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक कोटे की 11 सीटों के लिए मंगलवार को हुए चुनाव का परिणाम गुरुवार यानी कल देर शाम तक आ जाएगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के 72 जिलों में हुए मतदान के बाद कुल 199 प्रत्याशियों की किस्मत बैलट बॉक्स में बंद हो गई है। कल इन सीटों पर मतगणना होगी।
विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों व मतदाताओं की सुरक्षा के लिए थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्ज, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। अब कल मतगणना होगी। इसके लिए निर्वावन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button