आंदोलन तेज, कई टोल प्लाजा पर किसानों का कब्जा

कई राज्यों से किसानों के जत्थे दिल्ली रवाना, 14 को करेंगे देशव्यापी धरना-प्रदर्शन
कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर जारी है प्रदर्शन

4पीएम न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने अपना आंदोलन आज और तेज कर दिया। पंजाब-हरियाणा समेत कई जगहों पर किसानों ने टोल प्लाजा पर कब्जा कर उसे फ्री कर दिया। अलग-अलग राज्यों से किसानों के जत्थे दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के सभी हाईवे और टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भारतीय किसान यूनियन ने यूपी के गौतमबुद्धनगर में पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा टोल को टोल फ्री करा दिया है, जिसके बाद टोल पर बिना पैसा दिए वाहन गुजरते रहे। हापुड़ और अंबाला में शंभू टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया। अमरोहा में किसानों के हाईवे पर धरना देने और जोया प्लाजा को टोल फ्री करने के ऐलान के बाद पुलिस ने भाकियू नेताओं को घरों में रोक दिया। भाकियू (भानू) गुट के उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के आवास पर पुलिस तैनात है। मुरादनगर के पास दुहाई टोल फ्री की चेतावनी के बाद पुलिस ने कई भाकियू नेताओं को हिरासत में लिया। वहीं हैदरगढ़ टोल प्लाजा जा रहे उत्तर प्रदेश किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ललित त्यागी को पुलिस ने रोक लिया। सोनीपत में खरखौदा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे की पिपली टोल को किसानों ने फ्री कर दिया। यहां स्थानीय किसान हुक्का लेकर टोल पर बैठे हैं। वहीं टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेता सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि किसानों का आंदोलन और मजबूत होगा। गौरतलब है कि केंद्र और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बेनतीजा रहने के बाद हजारों किसान नए कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर 17वें दिन भी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे हैं। पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 14 तारीख को धरने दिए जाएंगे।
रेल प्रशासन सतर्क
प्रदर्शनकारी किसान ट्रेन रोकने की चेतावनी दे चुके। इस पर रेल प्रशासन सतर्क हो गया है। पंजाब के साथ ही हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर के साथ लगते इलाके में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
भारत एक ‘कृषि प्रधानÓ देश है। अहंकारी भाजपा याद रखे, यहां ‘प्रधानÓ शब्द तक ‘कृषिÓ के बाद आता है। सत्ताधारी न भूलें हमारे देश में किसान ही प्रथम है और प्राथमिक भी। किसान अपना हक लेकर रहेंगे।
अखिलेश यादव, सपा प्रमुख

कृषि कानून पर बोले पीएम मोदी- हटा रहे हैं बाधाएं, छोटे किसानों को मिलेगा फायदा

4पीएम न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि नए कानून कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार करने वाले हैं और इससे किसानों, खासकर छोटे किसानों को लाभ मिलेगा। नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों आंदोलन के बीच पीएम ने कहा कि कृषि क्षेत्र और उससे जुड़े अन्य सेक्टर जैसे कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज के बीच हमने दीवारें देखी है। अब सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं। इन सुधारों के बाद किसानों को नए बाजार मिलेंगे। नए विकल्प मिलेंगे। टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा। देश का कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक होगा। इन सबका सबसे ज्यादा फायदा मेरे देश के किसान को होने वाला है। उन्होंने कहा कि इकॉनमिक इंडीकेटर्स आज आशाएं बढ़ा रहे हैं। कठिन समय के दौरान देश ने बहुत कुछ सीखा है और इसने हमारी आकांक्षाओं को और भी मजबूती प्रदान की है। इसका बहुत बड़ा श्रेय हमारे उद्यमियों, युवाओं, किसानों और सभी भारतीयों को जाता है। उन्होंने कहा कि इतने उत्तर चढ़ाव से देश और दुनिया गुजरी है कि कुछ वर्षों बाद जब हम कोरोना काल को याद करेंगे तो शायद यकीन ही नहीं आएगा लेकिन अच्छी बात ये रही कि जितनी तेजी से हालात बिगड़े, उतनी ही तेजी के साथ सुधर भी रहे हैं। हम लोगों ने 20-20 के मैच में तेजी के साथ बहुत कुछ बदलते देखा है लेकिन 2020 के इस वर्ष ने सभी को मात दे दी है।

तहसील दिवस को और प्रभावी बनाएं: सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग की 19 परियोजनाओं का किया शुभारंभ

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश के कई जिलों के राजस्व विभाग की 19 परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि सरकार में राजस्व विभाग की बहुत बड़ी भूमिका है। भूमि संबंधी विवादों के निपटारे में राजस्व विभाग का अहम रोल निभाता है। आम जनमानस की सुविधा के लिए राजस्व विभाग अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि तहसील दिवस को और प्रभावी बनाया जाए। सरकार आमजन के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उनकी हर समस्या का निराकरण करेगी। सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाए। इसके लिए अफसर व अधिकारी प्रदेश के समस्त नागरिकों को इसका लाभ दिलाए। युद्घ स्तर पर इस कार्य में तेजी लाएं। आमजन को रकबा का पूरा कब्जा दिलाए। सीएम योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को गांवों में एक विशेष कार्यक्रम घरौनी राजस्व विभाग कराएगा। इस कार्यक्रम में हर नागरिक को उसकी भूमि का हक दिलाया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में यूपी में बेहतर काम हुआ है। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सतर्कता ही बचाव है। हमें कोरोना से भी लड़ना है मगर यह भी ध्यान रखे कि सारे कार्य भी करने है। भूमि संबंधी निराकरण की हानि को राजस्व विभाग ही रोक सकता है। इस बात का पूरा ध्यान रखे। जिन जिलों में परियोजना का शुभारंभ किया गया उनमें हापुड़, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, शामली, कासगंज, बदायूं, औरैया, अंबेडकरनगर व कानपुर देहात शामिल हैं।

देश में 98 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

4पीएम न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 30,005 नए मामले सामने आए हैं और 442 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ भारत में अब तक 98,26,775 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में नमूनों की जांच की संख्या 15 करोड़ पार कर गई है। एक करोड़ से ज्यादा परीक्षण पिछले 10 दिनों के दौरान किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 12 दिनों से कोरोना संक्रमण के 40,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं। शुक्रवार को 33,494 लोगों ने इस जानलेवा वायरस को मात दी और ठीक हो गए। अब तक 93,24,328 लोग कोरोना वायरस की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं। हालांकि 1,42,628 लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button