अयोध्या में राम मंदिर उद्धाटन से पहले सियासत भी गरमाई

  • विपक्ष ने भाजपा पर लगाया राजनीति करने का आरोप
  • कांग्रेस, यूबीटी शिवसेना बोली- चुनावी हथकंडा बना रही बीजेपी
  • लोगों ने पूछा- क्या देश से खत्म हो गई  सारी समस्याएं
  • बीजेपी का विपक्ष पर वार- विरोध करने से मंदिर की भव्यता नहीं होगी कम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में विकास की कई योजनाओं के उद्घाटन के साथ राजनीति भी शुरू हो गई है। जहां बीजेपी ने इसे एक बहुत बड़ा आयोजन बताया है वहीं विपक्ष ने कहा है भाजपा इस कार्यक्रम का पूरी तरह राजनीतिकरण कर रही है। आप, शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस व अन्य सभी दलों ने बीजेपी पर राम मंदिर को आगामी लोक सभा चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। गौरतलब हो कि राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से लगभग सभी राजनैतिक दलों को निमंत्रण दिया गया है। कुछ दलों व नेताओं ने वहां शामिल होने की बात की है तो कुछ अब भी असमंजस में हैं। जो जा रहे हैं उनका तो सभी स्वागत कर रहें पर जो नहीं जा पा रहें उनको भाजपा ने रामद्रोही तक कह दिया है। एक बात और चर्चा में है कई नेताओं ने कहा कि राम सबके हैं इसलिए उनका मंदिर बनना सबके लिए हर्ष की बात है। पर अफसोस इस बात है कि इसको बीजेपी द्वारा चुनावी हथकंडा बनाया जा रहा है जो भारतीय लोकतंत्र व संविधान के खिलाफ है। कई लोग ये भी कह रहें है कि जिस देश में दो वक्त की रोटी की समस्या का समाधान करने में मुश्किल हो रही वहां एक धार्मिक स्थल के नाम पर करोड़ों खर्चना कितना जायज है यह बहस का विषय हो सकता है। साथ ही सत्ताधीशों को यह भी जवाब देना होगा जो वादे उन्होंने सरकार में आने के समय किए थे वो पूरे हो गए क्या? अगर देश में सबकुछ सही है तो ये आयोजन सहर्घ स्वीकार है अन्यथा आमजन की पीड़ा अगर अब भी बरकारार हे तो ईश्वर भी कभी नीति नियंताओं को माफ नहीं करेगा।

राम पूरे विश्व के हैं : फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मंदिर के लिए प्रयास किया। यह अब तैयार है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं, वे दुनिया के हर व्यक्ति के हैं। यह किताबों में लिखा है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भाईचारे, प्रेम और एकता की बात की और उन लोगों को ऊपर उठाने पर जोर दिया जो गिरे हुए थे और उन्होंने कभी उनके धर्म के बारे में नहीं पूछा। एनसी प्रमुख ने अगले महीने होने वाले प्रतिष्ठा समारोह के लिए भक्तों को बधाई दी और कहा कि वह मंदिर के लिए प्रयास करने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहते हैं। उन्होंने एक सार्वभौमिक संदेश दिया…अब जब यह मंदिर खुलने वाला है, तो मैं सभी से कहना चाहता हूं कि भाईचारा बनाए रखें।

किसी के आने न आने से फर्क नहीं : हिमंता

राम मंदिर के अभिषेक समारोह के निमंत्रण को विपक्ष द्वारा खारिज किए जाने पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि चाहे विपक्ष समारोह में आए या न आए मंदिर की भव्यता कम नहीं होगी। लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह है, विपक्ष के होने या न होने से फर्क नहीं पड़ता। हम निमंत्रण पाने के लिए बेताब है। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। अगर आपको निमंत्रण मिला है तो आपको जाना चाहिए।

पूरी दुनिया को 22 जनवरी का इंतजार : मोदी

अयोध्या में कई योजनाओं के उद्घाटन के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को 22 जनवरी का इंतजार है। पीएम ने कहा रामंदिर के उद्घाटन का सबके हृदय में बेसब्री है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए विरासत को संभालना जरूरी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सडक़ मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित के घर पहुंच गए। उन्होंने चाय पी और परिवार वालों से बातचीत की। पूछा कि किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मीरा के बच्चों से भी बातचीत की उन्हें दुलारा। मीरा के पति सूरज माझी पीएम के घर आने से बहुत ही भाव विभोर थे। बोले कि यकीन नहीं हो रहा है कि पीएम हमारे घर आए थे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं। सूरज मजदूरी कर परिवार चलते हैं। उनके पिता धनीराम माझी गोताखोर हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि मोदी ने उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।

बांटो और राज करो कांग्रेस के डीएनए में : अनुराग

कांग्रेस जब भी हारती है तब बांटो और राज करो की रणनीति अपनाने की कोशिश करती है। कांग्रेस कभी जातीय जनगणना की बात करती है, कभी क्षेत्रवाद की बात करती है। मगर कभी भी विकास के मुद्दे पर नहीं बोलती। देश को आगे बढ़ाने वाली चर्चा से कांग्रेस सदैव दूर भागती है। अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित किया व प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत निर्माण के संकल्प को दोहराया। यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने देश के अंतिम जन के घर के द्वार तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाने का कार्य किया है।

बस अब राम को चुनावी उम्मीदवार बनाना ही शेष : संजय राउत

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भगवान राम के नाम पर जमकर राजनीति की जा रही है। अब सिर्फ इतना ही बचा है कि भाजपा जल्द एलान करेगी कि अयोध्या या किसी अन्य जगह से भगवान राम उनके उम्मीदवार होंगे। राउत शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को शून्य कहने वाली बात पर भी सफाई दी। शिवसेना सांसद ने कहा कि उन्होंने कभी कांग्रेस को जीरो नहीं कहा था। उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा, मैंने यह कहा था कि कांग्रेस को जीरो से शुरुआत करनी होगी, यह कभी नहीं कहा कि कांग्रेस शून्य है। महाराष्ट्र में फिलहाल कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं है। हमारे पास 18 सांसद थे, लेकिन कुछ चले गए और अब हमारे पास छह सांसद हैं। हमारा गठबंधन कांग्रेस के साथ है और महा विकास अघाड़ी करीब 40 सीटें जीतेगी।

Related Articles

Back to top button