बिहार ने हमेशा देश को दिखाई दिशा: तेजस्वी

  • बोले- विशेष राज्य की मुहिम तेज करेंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। राजद के नेता व बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ने हमेशा देश को एक नई दिशा दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के पास जाति आधारित जनगणना का अपना साइंटिफिक डेटा है। हर जाति के लोगों में गरीबी है। राज्य सरकार सभी जाति के गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना बनाएगी। बिहार सरकार गरीबों को घर के लिए जमीन खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की सहायता देगी।
इसके अलावा मकान बनाने के लिए 1 लाख रुपये और भूमिहीन को भूमि के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। नीतीश कैबिनेट ने केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग से संबंधित प्रस्ताव पास किया है। इसके अलावा आरक्षण की सीमा बढ़ाने के मामले में भी केंद्र से नौवीं अनुसूची में डालने का दो अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है। बुधवार को कैबिनेट से प्रस्ताव पारित करने के बाद विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर गुरुवार को अभियान की शुरुआत की गई। इसे लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने योजना विकास मंत्री विजेंद्र यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी ने बीजेपी नेताओं से आग्रह किया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करें। आरजेडी-जेडीयू नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार सभी गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है।

गिरिराज जी मंदिर में बजाइए घंटा

यूपी के बाद बिहार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध का मामला जोर पकडऩे लगा है। इसे लेकर राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चि_ी लिखने के बाद यह मुद्दा जोर पकड़ रहा है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं है। ये (भाजपा) तो हिंदू-मुसलमान करेंगे। यही तो फर्क हैं उनमें (भाजपा) और हम लोगों में। हम लोग गरीबी मिटाने की बात करते हैं। रोजगार देने की बात करते हैं। विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं। एक बात जान लें वो लोग (भाजपा), जनता का पेट है ना; नौकरी देने से भरेगा। विकास करने से भरेगा। ये नहीं कि हिंदू-मुसलमान करते रहिए, मंदिर में घंटा बजाईए.. इससे कुछ होने वाला नहीं है। इन लोगों की राजनीति आप देखिए ना।

Related Articles

Back to top button