- विभिन्न वर्गों के लोगों से मिले सपा प्रमुख
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की दुर्दशा पर जताई चिंता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जरूरतमंदों की हर संभव मदद करती रहेगी। वह इन दिनों पार्टी कार्यालय पर समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात कर रहे हैं।
अखिलेश ने पार्टी कार्यालय में देवरिया से आई निषाद समाज की महिलाओं और डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ के छात्र नेताओं से भेंट की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और उनकी मदद करने का भरोसा दिया। क्रांति निषाद और राहुल निषाद के साथ देवरिया के निषाद समाज की दर्जन भर महिलाओं ने बताया कि उनके परिवारों की झोपडिय़ां उजाड़ दी गई हैं। देवरिया की तहसील भाटपार रानी के ग्राम रामपुर निवासी इन्हीं लोगों को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। वे सब काफी भयभीत हैं। पुलिस भी उनकी मदद के बजाय उत्पीडऩ कर रही है।
डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ के छात्र संघ अध्यक्ष तरुण यादव सुल्तान के साथ आए छात्रनेता ने कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों की शिक्षा को महंगी बना रही है। रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं। समाजवादी सरकार में उन्हें अवसर और सम्मान मिल रहा था अब उनकी उपेक्षा हो रही है। वहीं अखिलेश ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की दुर्दशा पर चिंता जताई है। समाजवादी सरकार में एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ किसानों के उत्पादों के लिए मंडियों की जो व्यवस्था थी, वे उजड़ी पड़ी हैं।