दुनिया का सबसे पतला घर, सिर्फ एक दीवार के बराबर है चौड़ाई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुनिया में कई अनोखे कलाकार हैं जो अपनी कला से लोगों का दिल जीत लेते हैं। फ्रांस में भी ऐसी ही अनोखी कला का नमूना देखने को मिलता है। यहां एक कलाकार ने इतना पतला घर बना दिया कि इसे दुनिया का सबसे पतला घर माना जाता है। ये घर किसी दीवार जितना पतला है। इसमें एक आदमी के घुस पाने की जगह होगी। वहीं अगर कोई बहुत मोटा व्यक्ति इसमें घुसने की कोशिश करे, तो शायद फंस जाएगा। इस घर का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होता है। ट्विटर अकाउंट पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं। कुछ वक्त पहले इसमें ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दुनिया के सबसे पतले घर को दिखाया गया है जो फ्रांस के नॉर्मैंडी में स्थित है। एक मशहूर आर्टिस्ट ने इस घर को बनाया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घर का साइज 7&13&16 मीटर है। जब आप घर के अंदर घुसेंगे तो आप खुद को दबा हुआ महसूस करेंगे। जिन लोगों को क्लॉस्ट्रोफोबिया की समस्या है, वो तो यहां घबराकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगेंगे। 24 जून 2022 को ये घर सबसे पहले पब्लिक के लिए शुरू हुआ था। बेडरूम लेकर ड्रॉइंगरूम तक और वॉशरूम तक सब सिकुड़े हुए नजर आते हैं। आर्टिस्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भविष्य में जब जमीनें कम पड़ जाएंगी और लोगों के पास घर बनाने की जगह नहीं होगी, तब इतने ही पतले घर बना करेंगे। इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि टोक्यो में भी कई ऐसे पतले घर हैं, जो दो इमारतों के बीच दबे हुए हैं। एक ने सवाल किया कि आखिर ऐसा घर बनाने की जरूरत क्या थी। एक वीडियो में घर के अंदर दिखाया गया है कि डाइनिंग टेबल आदि भी कितने पतले हैं। अंदर रखा टेलीफोन भी बेहद पतला बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button