असुरक्षित लोगों से भरी पड़ी है फिल्म इंडस्ट्री : रवीना

रवीना टंडन ने अपनी जबरदस्त अदाकारी का जादू हमेशा ही दर्शकों पर खूब चलाया है। 90 के दशक में रवीना की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती ने भी लोगों को मदहोश कर रखा था। अब बदलते वक्त के साथ एक्ट्रेस कम ही प्रोजेक्ट्स में नजर आती हैं। हालांकि, इन दिनों वह अपकमिंग फिल्म पटना शुक्ला के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में रवीना ने बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि सभी हैरान हैं। चलिए जानते हैं रवीना ने ऐसी कौन से खुलासे इंडस्ट्री को लेकर किए हैं। रवीना टंडन ने हाल में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री असुरक्षित लोगों से भरी हुई है। एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि वह अपने करियर में इंडस्ट्री की राजनीति का शिकार भी हुई थीं, लेकिन आज उन्हें इस बात के लिए खुद पर गर्व है कि उन्होंने कभी अपनी इच्छा से किसी के करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई रणनीति नहीं बनाई। रवीना ने कहा कि वह पहले भी कई बार बता चुकी हैं कि 90 के दशक में इंडस्ट्री काफी कॉन्फिडेंट हुआ करती थी। अब यह सोचना भी कितना अजीब लगता है। रवीना ने आगे कहा, सेट पर बहुत मजेदार माहौल हुआ करता था। लोग झगड़ों, अफेयर्स, बदला लेने जैसे ड्रामे के बारे में एक-दूसरे को चिढ़ाते थे। उस समय सब कुछ बहुत अच्छा लगता था। रवीना ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों से कभी अपने पुराने रिश्तों के बारे में कुछ नहीं छिपाया। एक्ट्रेस का कहना है कि कल को वे इस विषय पर कहीं कुछ पढ़ेंगे और खुद से कोई सोच बनाएंगे, इससे अच्छा है कि मैं पहले ही सब बता कर रखूं, क्योंकि मुझे पता है कि फिल्म इंडस्ट्री में कितना गला काटा जाता है। लोग यहां सबसे पहले आपके चरित्र पर हमला करके आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। रवीना टंडन ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री प्रतिस्पर्धी है, लेकिन हर इंडस्ट्री ऐसी ही होती है। राजनीति और कॉरपोरेट की दुनिया में भी ऐसा ही होता है। यहां अंतर सिर्फ इतना है कि फिल्म इंडस्ट्री के बारे में इसलिए ज्यादा लिखा जाता है, क्योंकि अक्सर लोग मशहूर लोगों के बारे में गॉसिप करना पसंद करते हैं।

Related Articles

Back to top button