’पेपर लीक मामले की सीबीआई से हो जांच‘

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ऊंचाहार (रायबरेली)। आजाद अधिकार सेना के प्रमुख व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर रामलीला मैदान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एनटीपीसी परियोजना के मजदूरों और प्रदूषण पर बातचीत की। कहा कि गंगा में गंदगी डाली जा रही है और मजदूरों का शोषण हो रहा है, जिसे लेकर वह आवाज उठाएंगे।
पेपर लीक मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग करने के साथ ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय पर भी निशाना साधा। अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य अत्याचार, भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना है। आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक ने जांच के डर से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। पेपर लीक मामले में एसटीएफ से कराई जा रही जांच पर नाराजगी जताई और मामले की सीबीआई से जांच कराने की बात कही। कहा कि केंद्र सरकार ईडी व सीबीआई तो यूपी सरकार एसटीएफ का दुरुपयोग करती है। इस मौके पर शैलेश चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश त्रिपाठी, प्रकाश सिंह, विपुल सिंह, अतुल शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button