वाह रे यूपी की कानून व्यवस्था कोर्ट की सख्ती के बाद जागी पुलिस

भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन पर डकैती का केस दर्ज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोंडा। वाह रे यूपी पुलिस कहां तो कहती है कि कोई भी अपराधी नहीं बच सकता हो चाहे वह जितना भी पहुंच वाला हो, पर उसके उलट वह सत्ता से जुड़े भाजपा के सांसद के गेभी डकैती के मामले में केस नही दर्ज कर रही थी। उसने केस तब लिखा जब हाईकोर्ट की ओर सख्ती की गई।
अदालत के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह और दो पुलिस निरीक्षकों समेत 12 के खिलाफ मनकापुर कोतवाली में डकैती व अन्य संगीन आरोपों में केस दर्ज कर लिया। गुरुद्वारे पर कब्जा, मारपीट व लूट के बहुचर्चित मामले में 18 जनवरी को गोंडा के एमपी-एमएलए कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया था। लेकिन पुलिस चुप्पी साधे बैठी रही। मनमानी देख पीडि़त पक्ष ने हाईकोर्ट में अपील की। इसपर हाईकोर्ट निबंधक कार्यालय ने एसपी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। तब 12 दिन बाद जिम्मेदार हरकत में आए। इसी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने आरोपी तत्कालीन कोतवाल सुधीर सिंह व अपराध निरीक्षक अरुण राय को जिला बदर करने का आदेश दिया था। इन दोनों को भी नामजद किया गया है। पीडि़त गुरबचन कौर ने बताया कि मनकापुर के मोहल्ला भगत सिंह नगर में उनका मकान व गुरुद्वारा है। 13 सितंबर, 2023 को सांसद के समर्थकों के साथ मिलकर सुधीर सिंह और अरुण राय ने उसपर कब्जा करा दिया।

Related Articles

Back to top button