भाजपा राम मंदिर समारोह से राजनीतिक लाभ कमाना चाहती है: डीएमके सांसद

चेन्नई। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश में राजनीति चरम पर है। समारोह में शामिल होने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार हो रहा है। इस बीच डीएमके सांसद टीआर बालू ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को राजनीतिक आयोजन करार दिया है।
बालू ने कहा कि ये कोई आध्यात्मिक आयोजन नहीं है। डीएमके नेता ने कहा कि भाजपा 2014 में सरकार बनाने के बाद से अपने वादे पूरे नहीं कर पाई है और अपनी विफलताओं और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वे राम मंदिर के निर्माण को अपनी उपलब्धि के रूप में दिखा रहे हैं।
डीएमके नेता ने कहा कि हमें भारतीय संविधान में गहरी आस्था है, जो धर्मनिरपेक्षता की बात करता है। डीएमके कभी भी राजनीति को आध्यात्मिकता के साथ नहीं मिलाती है, ताकि उससे लाभ उठाया जा सके। भक्ति का इस्तेमाल राजनीतिक कारणों और वोट बैंक के लिए करना भारत की संप्रभुता और संविधान के खिलाफ है।

Related Articles

Back to top button