विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन पर राघव ने खोली बीजेपी की पोल

  • गिनाए वोट के एक-एक आंकड़े

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने 5 राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी की जीत के आंकड़े को लेकर भी हर एक सवाल का जवाब दिया। बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर एक सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी जब से अस्तित्व में आई तब उसे पहला राज्य जीतने में 10 साल लगे, आज आप की दो राज्यों (दिल्ली, पंजाब) में सरकार है।
राघव ने कहा कि चार राज्यों में कुल 11 करोड़ लोगों ने वोट दिए जिसमें से बीजेपी को 4 करोड़ 80 लाख वोट मिले बाकी सारा वोट विपक्ष का है। उन्होंने कहा कि 5 राज्यों से 65 सीटें बीजेपी के पास हैं। 2023 चुनाव के आंकड़े देखें जाए तो बीजेपी को 15 सीटों का नुकसान हुआ, बीजेपी 50 पर आ जाएगी। उन्होंने ये माना है किराज्यों के चुनाव लोकल मुद्दों पर होते हैं। राघव ने बताया कि 2003 में तीनों राज्य बीजेपी जीती लेकिन 2004 में कांग्रेस की सरकार बन गई। इसबार देखें तो बीजेपी जीत गई है तो विपक्ष की सरकार बन जाएगी। राघव चड्ढा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है।

Related Articles

Back to top button