आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी बस, एक की मौत, बीस की हालत गंभीर

लखनऊ। कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से यात्रियों से भरी बस नीचे जा गिरी। वहीं हादसे के दौरान बस में सवार 1 युवती की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए। इसमें से 20 लोगों की हालत गम्भीर हैं, वहीं पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने गम्भीर घायलों को इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं हादसा सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 148 के पास का है, जहाँ बुधवार तडक़े 4 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जगदम्बा ट्रैवल की बस डिवाइडर से टकरा कर नीचे जा गिरी। जानकारी के अनुसार बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी, वहीं सन्नाटे के बीच अचानक से चीख-पुकार मच गई। बता दें हादसे के समय बस में करीब 90 सवारियां मौजूद थीं, वहीं इस हादसे में प्रियंका (24) पुत्री राम दयाल निवासी कुठरी देवरिया की मौत हो गई।
जबकि 40 लोग घायल हो गए। वहीं स्लीपर बस एक्सप्रेसवे से नीचे गिरने की जानकारी पर एसडीएम छिबरामऊ उमाकांत तिवारी, तहसीलदार छिबरामऊ अभिनय कुमार, सीओ तिर्वा शिवप्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सौरिख जितेंद्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष सकरावा शिवकांत कनौजिया पहुंचे। जहाँ राहत और बचाव कार्य करते हुए टीम ने गम्भीर रूप से घायलों से बस से बाहर निकाला, वहीं घायलों को बस के शीशे तोडक़र निकाला गया।
इसके बाद घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा। जहां से गंभीर रूप से घायल 20 लोगों को इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button