
क्ष्मी बॉम्ब का गाना बुर्ज खलीफा में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी का जलवा लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कियारा आडवाणी ने हाल ही में...
क्ष्मी बॉम्ब का गाना बुर्ज खलीफा में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी का जलवा लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कियारा आडवाणी ने हाल ही में ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। कियारा कि फोटो फैंस पसंद कर रहे हैं और खूब कमेंट भी कर रहे हैं। इस वायरल फोटो में कियारा आडवाणी के लुक की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। कियारा ने मरून कलर का लहंगा पहना हुआ है।
कियारा फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी स्टाइलिंग के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में रिलीज हुआ गाना बुर्ज खलीफा में भी कियारा बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। फैन्सी आउटफिट और खूबसूरत लोकेशन से भरपूर इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि कियारा और अक्षय की साथ में यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले ये दोनों फिल्म गुड न्यूज में नजर आए थे. अब लक्ष्मी बॉम्ब में दोनों को एक दूसरे के अपोजिट देखकर फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस हैं। यह तमिल फिल्म ‘मुनी 2 कंचना का हिंदी रीमेक है। गुड न्यूज से पहले कियारा, कबीर सिंह में शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आईं थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। जहां तक कियारा की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की बात करें तो यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अक्षय, ट्रांसजेंडर महिला के किरदार में नजर आएंगे। कियारा अपनी अदाओं के लिए जानी जाती है। उनकी फिल्मों के दर्शक खूब दीवाने हैं। वे अक्सर उनकी तारीफें करते रहते हैं।