4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। प्रियंका वाड्रा गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा है कि उत्तर प्रदेश की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था की रोजाना तस्वीरें आती हैं। हाल आप खुद ही देख लीजिए। प्राथमिक स्तर पर ही 2277 डाक्टरों की कमी है। लगभग 950 केंद्र बिना पानी या बिना बिजली या बिना सुलभ सडक़ों के चल रहे हैं। क्या भाजपा सरकार ने कभी इस पर ध्यान दिया है? गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर हैं।
जेवर एयरपोर्ट का विकास करेगी स्विट्जरलैंड की कंपनी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गौतमबुद्धनगर नोएडा में जेवर के पास बनने वाले ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास का काम स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी करेगी। शुक्रवार को खोले गए फाइनेंसियल बिड में ज्यूरिख एयरपोर्ट ने प्रति व्यक्ति राजस्व में सबसे ऊंची बोली लगाकर इस काम को पाने में सफलता अर्जित की। सीएम योगी ने ज्यूरिख एयरपोर्ट को बिडिंग प्रक्रिया में सफल होने पर बधाई दी है।