- अफसरों की गैरहाजिरी पर डीएम सख्त
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोंडा। जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक से गैरहाजिर रहने पर जिलाधिकारी नितिन बंसल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही योजना में रुचि न लेने वाली एएनएम का भी वेतन रोकने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है। योजना की धीमी प्रगति पर डीएम ने डीपीओ को फटकार लगाते हुए सुधार के लिए तीन दिन की मोहलत दी है और अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन/ राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह गैरहाजिर रहे। बैठक में पता चला कि परसपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पोषण मिशन के कार्य में अपेक्षित रुचि नहीं ले रहे है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। डीएम ने लापरवाह एएनएम का भी वेतन रोकने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। मिशन के कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को फटकार लगाते हुए तीन दिन के भीतर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।