- डीएम अभिषेक प्रकाश ने मांगी रिपोर्ट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। शहर में बढ़ते प्रदूषण और शोर-शराबे से वन्यजीवों को बचाने के लिए नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान को कहीं और शिफ्ट करने की योजना बन रही है। इसको लेकर विभाग में कवायद फिर से शुरू हो गई है। डीएम ने इसके लिए जिला पर्यावरण समिति से एक माह में रिपोर्ट मांगी है।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण और शोर से वन्यजीवों को हो रही परेशानी पर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद तय होगा कि कौन सी नई जगह मुफीद है। यह भी खयाल रखा जाएगा कि नई जगह पहुंचने में लोगों को परेशानी न हो। इसके लिए जू निदेशक और वन विभाग के अधिकारियों से भी रिपोर्ट मांगी गई है।
डेंगू से यातायात पुलिसकर्मी की मौत
- केजीएमयू में चल रहा था इलाज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में डेंगू का कहर जारी है। मरीजों की संख्या के साथ साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। डेंगू से पीडि़त एक यातायात पुलिसकर्मी की बुधवार को मौत हो गई। प्रयागराज निवासी हेड कांस्टेबल मानिक चंद पुलिस लाइन लखनऊ में रहते थे। वह 10 दिन से बीमार चल रहे थे।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि मानिक चंद की प्लेटलेट्स पांच हजार थी। उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं सीएमओ दफ्तर की ओर से जारी सूची के अनुसार लखनऊ में डेंगू के 19 नए मरीज सामने आए हैं। साथ ही आठ लोगों को डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया है। जिन इलाकों में डेंगू के मरीज मिले हैं, उनमें चिनहट, मुलायम नगर, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, तेलीबाग, रजनी खंड, कैलाशपुरी, संजय गांधी पुरम, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, नीलमथा, काकोरी, राजाजीपुरम, हुसैनाबाद, त्रिवेणी नगर, कैसरबाग, वजीरगंज, ठाकुरगंज, आलमबाग शामिल हैं। वहीं, इन्दिरा नगर, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, शारदा नगर, वृंदावन योजना समेत आठ जगहों पर लार्वा मिला है। शहर में लोगों को जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है।