- सपा के विकास कार्यों से चिढ़ती है भाजपा, आगरा-लखनऊ एक्सपे्रेस वे की सुरक्षा पर नहीं ध्यान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नफरत से भरी भाजपा समाजवादी सरकार के विकास कार्यों से चिढ़ी हुई है और खुद हाथ पर हाथ धरे बैठी है। भाजपा का आचरण अलोकतांत्रिक और अनैतिक है। हमारी सरकार आई तो प्रदेश का फिर से विकास होगा। आलू और गन्ना नगदी फसल है जिससे तत्काल किसानों को मदद मिलती है लेकिन भाजपा सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं।
उन्होंने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पूरी तरह असुरक्षित है। पशुओं के कारण वाहन दुर्घटनाएं भयंकर रूप ले सकती हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रखरखाव व सुरक्षा के प्रति भाजपा सरकार बेपरवाह बनी हुई है। सपा सरकार में चार-लेन सडक़ें बनी। मैनपुरी, इटावा, करावली, घिरौर, शिकोहाबाद में भी चार लेन सडक़ें बनी। ढाई वर्षों के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने खुद कोई कार्य किया नहीं, वहीं सपा सरकार के विकास को लेकर भाजपा नफरत से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि शानदार आगरा एक्सप्रेस-वे के किनारे खाद्य, फल, दूध आदि की मंडिया बनाने की योजना बनाई गई थी लेकिन भाजपा सरकार इस मामले में संवेदनहीन साबित हुई है। कन्नौज के निकट एक्सप्रेस-वे पर फोरंसिक लैब की व्यवस्था है जिसे भाजपा सरकार आज तक चालू नहीं कर सकी। इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ने मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल के लोकल बाडी मीटिंग डे पर शिरकत की। उन्होंने बच्चों के अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि सैनिक शिक्षा जीवन को सुनियोजित संयमित बनाती है। उन्होंने बच्चों-अधिकारियों के साथ लंच भी किया। गौरतलब है कि मैनपुरी में सैनिक स्कूल सपा सरकार के कार्यकाल में बना था। कार्यक्रम में मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, विधायक राज कुमार तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी शामिल हुए।
नौमी लाल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल खाते में आए व्यापारी के हजारों रुपये लौटाए
- हाईकोर्ट के वरिष्ठï वकील नदीम मुर्तजा के हैं सहायक, अकाउंट में पैसा आने के बाद व्यापारी से किया संपर्क
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। हाईकोर्ट के एक वकील के सहायक नौमी लाल यादव ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। उन्होंने अपने बैंक अकाउंट में आए एक व्यापारी के हजारों रुपयों को लौटा दिया। लोग उनकी इस ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं।
नौमी लाल यादव ने बताया कि वे हाईकोर्ट के अधिवक्ता नदीम मुर्तजा के यहां सहायक है। शनिवार को उनके अकाउंट में अचानक 80 हजार रुपये जमा किए गए। पैसों का मैसेज देखकर मैं चिंतित हो गया। मैंने नदीम जी से पूछा कि कहीं किसी क्लाइंट ने मेरे खाते में तो पैसा नहीं जमा कर दिया है। उन्होंने इससे इंकार कर दिया। इसके बाद मैंने इसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान मेरे पास गुंजन नामक एक व्यापारी के एकाउंटेंट का फोन आया। उन्होंने बताया कि उनके एकाउंटेंट की गलती से पैसा मेरे खाते में पहुंच गया है। मैंने उनको रविवार को बुलाया और उनका पैसा उन्हें वापस कर दिया। हाईकोर्ट परिसर में नौमी लाल यादव की इस ईमानदारी की खूब सराहना हो रही है।