- पीडि़ता के पिता ने पांच युवकों के खिलाफ मनकापुर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोंडा। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा एक युवती की अश्लील फोटो तैयार कर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती के पिता का आरोप है कि युवक ने उसकी बेटी की अश्लील फोटो तैयार कर ली है और उनसे 10 लाख की मांग कर रहा है। युवती के पिता ने आरोपी युवक व उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ जालसाजी व रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के पिता के मुताबिक युवक शुभम का उनके घर आना जाना था। शुभम ने उनकी बेटी की फोटो चुरा लिए और साफ्टवेयर की मदद से उसकी अश्लील कापी तैयार कर ली। अब उसी फोटो के बदले वह उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है और उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। पीडि़ता के पिता का कहना है कि उन्होंने बस्ती जिले के एक गांव में अपनी बेटी की शादी तय की तो आरोपी युवक ने वही अश्लील फोटो वहां भी भेज दिया, जिससे रिश्ता तय होने से पहले ही टूट गया। इस मामले में पीडि़ता के पिता ने आरोपी शुभम श्रीवास्तव, उसके भाई सुनील व सुशील, सुरजीत निवासी मद्दौचौरा बलरामपुर व हरिओमप्रकाश तिवारी नौबस्ता मनकापुर के खिलाफ जालसाजी व रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल मनीष जाट ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ठगों ने बैंक खाते से उड़ाए 69 हजार
गोंडा। (4पीएम न्यूज़ नेटवर्क) कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले मनोज कुमार के इलाहाबाद बैंक के खाते से साइबर ठगों ने 15 नवंबर को 69 हजार रुपये उड़ा लिए थे। मनोज ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने की थी। एसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी थी। कड़ी मेहनत के बाद साइबर सेल ने बैंक खाते के आनलाइन हैक कर रुपये निकालने वाले गिरोह के ट्रेस कर पीडि़त के रुपये वापस कराए।