4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। वेंटिलेटर न मिलने से नवजात की मौत हो गई। राजाजीपुरम निवासी प्रतिमा को दो दिन पहले रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रतिमा ने एक शिशु को जन्म दिया। बुधवार रात शिशु को सांस लेने में तकलीफ हुई। डॉक्टरों ने ऑक्सीजन लगाकर नजवात को सांस देने की कोशिश की। इसके बावजूद जब शिशु की सेहत में सुधार न हुआ तो डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू रेफर कर दिया। सुबह 10 बजे परिवारीजन शिशु को लेकर केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। बेड के अभाव में डॉक्टरों ने शिशु को भर्ती करने से इनकार कर दिया। परिवारीजन शिशु को लेकर बाल रोग विभाग गए। यहां भी वेंटिलेटर नहीं मिला। लिहाजा वे निजी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान बच्चे की मौत हो गई। केजीएमयू प्रवक्त डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि ट्रामा पर मरीजों का लोड ज्यादा है वेंटिलेटर खाली नहीं होगा इसीलिए नहीं दिया गया होगा। शिकायत मिलने पर जांच करवाई जाएगी।
डीएम ने ली बैठक
लखनऊ।(4पीएम न्यूज़ नेटवर्क ) लोक सभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश अफसरों को दिए।