रांची में भाजपा पर भड़के संजय सिंह, भाजपा को हारने का काम करेगा इंडिया गुट!

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो चुका है। सभी राजनीतिक दल लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं....

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो चुका है। सभी राजनीतिक दल लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी जारी है। इस बीच झारखंड की राजधानी रांची में इंडिया गठबंधन की ‘उलगुलान रैली’ में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान में बदलाव चाहती है देश बाबा साहेब के संविधान को मानता है जबकि बीजेपी नागपुर के संविधान को मानती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते हैं कि एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूंगा। वह इसलिए कहते हैं कि वो सभी ऐसे नेताओं को बीजेपी में शामिल कर लेंगे।

रांची की रैली में BJP पर भड़के विपक्षी नेता

संजय सिंह ने ये भी कहा कि आज केंद्र सरकार और बीजेपी ने महंगाई आसमान पर पहुंचा दी है, देश में बेरोजगारी की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब बीजेपी नेता जब भ्रष्टाचार पर बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि ओसामा बिन लादेन और डाकू गब्बर सिंह भ्रष्टाचार पर उपदेश दे रहे हों। इस बार इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराने का काम करेगा।

वहीं दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठे आरोप में उनके पति को जेल में डाल दिया गया है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने 10 साल में देश को पीछे करने का काम किया है, उनकी विदाई भी धूमधाम से हो। बीजेपी चुनाव से पहले ही 400 पार का नारा दे रही है अब बदलाव का समय आ गया है। इस सरकार ने नौकरी के अवसर खत्म कर दिए हैं। पढ़ने लिखने वाले नौवजानों के पास नौकरी नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button