हम अपनी सीटों का त्याग नहीं करेंगे : उमर अब्दुल्ला

  • कश्मीर में भी सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इंडिया गुट में संभावित दरार देखी गई, जब नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर बहस हो गई। । उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी कठोर नहीं है और उन सीटों का बलिदान नहीं कर सकती, जो उसने पिछले चुनावों में जीती थीं। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस चाहे तो पीडीपी को जम्मू की सीटें दे सकती है।
हम अपनी सीटों का त्याग नहीं करेंगे। नेशनल कॉफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हम अड़े होते तो ममता बनर्जी की तरह सभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करते हैं। हम 50 प्रतिशत सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े नहीं कर रहे। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस की जीती हुई सीट भी कांग्रेस के लिए नहीं छोड़ी। हम कांग्रेस के साथ 3 सीटों पर समझौता करने को तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button