अभिनेता सनी देओल का कहना है कि उनके पिता दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के जीवन पर आधारित एक किताब और एक वृत्तचित्र पर काम चल रहा है, जिसमें उनके बचपन से लेकर उनके सफल हीरो बनने के सफर के साथ उनके अब तक के जीवन की कहानी को समाहित किया जाएगा।
सनी ने कहा, ‘‘पापा के जीवन पर आधारित एक किताब और एक वृत्तचित्त पर काम चल रहा है। उन्हें अपनी फिल्मों की छोटी से छोटी बात, अपने जीवन में जिन लोगों से वह मिले और फिल्म स्टार बनने के लिए मुंबई आने से पहले पंजाब में उन्होंने जो जीवन जीया वह सब याद है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी अब तक की जीवन यात्रा पर वृत्तचित्त बनाने के लिए एक टीम उनसे और उसने जुड़े लोगों से बातचीत कर रही है।’’ टीम में लेखक, कैमरा क्रू और अन्य तकनीशियन शामिल हैं और उन्होंने पिछले आठ दशकों के धर्मेंद्र के जीवन पर आधारित वृत्तचित्त पर काम शुरू कर दिया है। इसी के साथ एक टीम उनकी किताब पर भी काम कर रही है, जिसमें उनके जीवन से जुड़े किस्से, फिल्म के सेट से उनकी पुरानी तस्वीरें और उनकी उपलब्धियां शामिल होंगी।
पापा के जीवन पर एक किताब और वृत्तचित्र पर चल रहा है काम: सनी
Loading...