जुरेल-गिल और यशस्वी की रैंकिंग में लंबी छलांग

रोहित-कोहली दो पायदान फिसले

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आईसीसी ने टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें भारत के युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने बल्लेबाजों की सूची में लंबी छलांग लगाई है। जुरेल भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले गए टेस्ट मैच के बाद 31 पायदान ऊपर 69वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 461 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की थी।
जुरेल ने पहली पारी में मुश्किल हालात में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 72 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई थी। जुरेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और गिल को भी फायदा हुआ है। यशस्वी तीन स्थान ऊपर यानी 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हैं। उनके फिलहाल 721 रेटिंग अंक हैं। यशस्वी ने आखिरी मैच में 73 और 37 रन का योगदान दिया। वन डाउन उतरे गिल ने रांची में 38 रन के अलावा नाबाद 52 रन की बेहद अहम पारी खेली थी। जिसके बाद वो चार पायदान चढक़र 31वें पर चले गए हैं। उनके 616 अंक हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (720 अंक) को एक स्थान और विराट कोहली (744 अंक) को दो स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। इसके साथ ही रोहित शर्मा 13वें और विराट कोहली 9वें नंबर पर खिसक गए हैं। कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज नहीं खेल रहे हैं। फिलहाल भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

Related Articles

Back to top button