अच्छी शक्ल-सूरत पर सभी के अलग विचार होते हैं: नवाजुद्दीन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही मे अभिनेता अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आए हैं। अभिनेता अक्सर अच्छे लुक के बारे में सवालों से जूझते रहे हैं। इस पर बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब उनके पेशे की बात आती है, तो किसी अभिनेता के लुक को कैमरे से देखने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अच्छी शक्ल-सूरत के बारे में हर व्यक्ति के अपने विचार होते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, अच्छी शक्ल-सूरत के बारे में हर व्यक्ति के अलग-अलग विचार होते हैं। आप जिस पुरुष या महिला को भारत में अच्छा दिखने वाला मानते हैं, वह फ्रांस या जर्मनी में अच्छा दिखने वाला नहीं माना जा सकता है। इस बारे में विस्तार से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, हमारे यहां तो हम कुछ खास शारीरिक बनावट और कुछ खास त्वचा के रंग को अच्छा दिखने वाला मानते हैं। मगर मेरे लिए आज तक स्मिता पाटिल से खूबसूरत अभिनेत्री कोई आई ही नहीं है। ऐसा लगता है कि वह कैमरे के लिए ही बनी थीं। अभिनेता ने आगे कहा, कैमरे का कुछ एक दूसरा परसेप्शन होता है। हम लोगों को लेंस के माध्यम से देखा जाता है और हम लोग बिना कैमरा देखते हैं और फैसला करते हैं कि ये गुड लुकिंग है या नहीं। मगर, जब फिल्मों की बात आती है, तो एक अभिनेता अच्छा दिखने वाला है या नहीं, इसका फैसला उन्हें उस किरदार के नजरिए से देखने के बाद किया जाना चाहिए। इसके साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, स्मिता पाटिल को अगर हम यहां खड़े कर दिया जाता, तो वह बस एक सामान्य भारतीय लडक़ी की तरह सामने आ जातीं। मगर, जैसे ही वो कैमरे के सामने आती थीं, उनसे खूबसूरत कोई नहीं दिखता था। आज के समय में अगर वह होतीं तो अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के लिए खुशी की बात होती। उन्होंने स्लमडॉग मिलियनेयर में नजर आईं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो के बारे में बात करते हुए कहा, मैं कान्स फिल्म फेस्टिवल में था। मैंने वहां फ्रीडा की एक बड़ी होर्डिंग देखी। हम लोगों में से कई लोगों के लिए वह पड़ोस की किसी भी अन्य लडक़ी की तरह हो सकती है।

Related Articles

Back to top button