प्रदर्शन कर रहे किसान हमारे अन्नदाता : अनुराग ठाकुर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र ने गन्ने का न्यूनतम मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर प्रति क्विंटल 340 रुपये कर दिया है। इस बाबत सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोदी कैबिनेट के निर्णयों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि किसान हमारे भाई और अन्नदाता हैं।
साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए आय को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। इस दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या कैबिनेट बैठक के दौरान पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई? उन्होंने कहा कि केंद्र बातचीत के लिए तैयार है। अनुराग ने कहा कि हम पहले भी बातचीत के लिए तैयार थे और आज भी तैयार हैं और भविष्य में भी उनके मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार रहेंगे।

Related Articles

Back to top button