बॉलीवुड में गलत जगह खर्च होते हैं पैसे : इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने अपनी अदाकारी से हमेशा ही खुद को साबित कर दिखाया है। वह किसी भी तरह की भूमिका में आसानी से खुद को ढाल लेते हैं। उन्होंने हीरो के तौर पर तो दर्शकों का दिल जीता ही है, साथ ही विलेन के अंदाज में भी इमरान को खूब तारीफें मिली हैं। पिछले दिनों उन्होंने सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में विलेन की भूमिका निभाकर हर किसी को हैरान कर दिया था। इस दौरान इमरान का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला था। अब एक्टर अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इसी के साथ वह साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रहे हैं। दरअसल, इमरान हाशमी को जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘ओजी’ में देखा जाने वाला है। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के लीड रोल वाली इस फिल्म में इमरान को एक बार फिर खलनायक बने देखा जाएगा। इसी बीच इमरान ने साउथ और बॉलीवुड सिनेमा में फर्क को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड से बेहतर है। एक्टर ने यहां तक कह दिया कि हिन्दी सिनेमा में पैसों की बर्बादी की जाती है। एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि साउथ फिल्ममेकर्स हमसे कहीं ज्यादा अनुशासित हैं। उनकी फिल्मों में जो भी पैसा खर्च किया जाता है, वो स्क्रीन पर साफ नजर भी आता है। मुझे लगता है कि हिंदी सिनेमा में हम अक्सर गलत जगह पर पैसा खर्च कर देते हैं और यह स्क्रीन पर दिखता भी नहीं है। वे वीएफएक्स, स्केल और कहानियों पर बारीकी से काम करते हैं और उनकी फिल्मों में वो सब दिखता है। मुझे लगता है कि वह जिस तरह से फिल्में बनाते हैं, हमें उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। इमरान हाशमी ने इसी के साथ साउथ फिल्मों में काम करने को लेकर भी बात की। उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करूंगा, लेकिन यह एक शानदार स्क्रिप्ट है और मेरा किरदार भी बेहतरीन है। सुजीत बेहतरीन डायरेक्टर हैं और वह इस फिल्म को एक बड़े स्तर पर तैयार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button