देश में चल रहा भ्रष्टाचारियों का अमृतकाल: राहुल

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने की लगातार कोशिश कर रही है। अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान सुरंग परियोजना में कथित ‘खामियों’ का जिक्र किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए। राहुल ने कहा कि परियोजना में कथित ‘गंभीर खामियों’ को लेकर दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने लार्सन एंड टुब्रो को नोटिस जारी किया है।

सोशल मीडिया पर जारी बयान में राहुल गांधी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचारियों का ‘अमृतकाल’ चल रहा है। 777 करोड़ रुपये की लागत से बनी प्रगति मैदान सुरंग केवल एक साल में बेकार हो गई। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर विकास परियोजना पर ‘योजना’ के बजाय ‘मॉडलिंग’ कर रहे हैं। सुरंग के उद्घाटन के बाद क्लिक की गई पीएम मोदी की फोटो शेयर कर राहुल ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग (IT) जैसी केंद्रीय एजेंसियां भ्रष्टाचार से नहीं, लोकतंत्र के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button