बिग बॉस सीजन 12 का आगाज धमाकेदार तरीके से शुरू हुआ जब लोकप्रिय भजन गायक अनूप जलोटा ने यह कह कर सनसनी फैला दी कि वे अपने से 37 वर्ष छोटी जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप में हैं। जसलीन और अनूप बिग बॉस 12 में हिस्सा ले रहे हैं। ऑल इंडिया रेडियो पर कोरस सिंगर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले अनूप जलोटा ने भजन गाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और उनके गाए कई भजन हिट रहे। वहीं दूसरी ओर अनूप की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चित रही और उन्होंने तीन बार शादियां की।
अनूप ने पहली शादी सोनाली शेठ नामक गुजराती लडक़ी से की। उनका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। अनूप से सोनाली गाना सीखने आती थी। दोनों ने अनूप एंड सोनाली जलोटा नाम से खूब कंसर्ट किए, लेकिन बाद में अलग हो गए। बीना भाटिया नामक महिला से अनूप ने अरेंज मैरिज की, लेकिन यह शादी ज्यादा टिकी नहीं और उनमें तलाक हो गया। मेधा गुजराल से अनूप ने अपना तीसरा विवाह रचाया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल की मेधा भतीजी थी। मेधा फिल्म निर्देशक शेखर कपूर की पहली पत्नी थी।
37 वर्ष छोटी जसलीन के साथ रोमांस करने वाले अनूप जलोटा तीन बार कर चुके हैं शादी
Loading...