बेंगलुरु में 13 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। बेंगलुरू में ईमेल के जरिए 13 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए है. जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया. पुलिस ने स्कूलों की तलाशी ली लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिलने की खबर सामने आयी है.
मेल के जरिये बम की धमकी के बाद बेंगलुरु के 13 स्कूलों को खाली करा लिया गया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि बेंगलुरु के तेरह स्कूलों को शुक्रवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसमें दावा किया गया कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे. जिसके बाद स्कूलों की तलाशी ली गई लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक वस्तु नहीं मिला है.
बम की धमकी के बाद स्कूलों ने अभिभावकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि हम आज स्कूल में एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना कर रहे हैं. स्कूल को अज्ञात स्रोतों से सुरक्षा संबंधी खतरे की जानकारी सामने आयी है. ऐसे में हम अपने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और इसी के मद्देनजर हमने छात्रों को तितर-बितर करने का फैसला किया है.

 

Related Articles

Back to top button