सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान

रिंकू सिंह, ऋ तुराज को भी मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम घोषित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से विशाखापत्तनम में शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव इस टीम की अगुवाई करेंगे। भारत को हराकर वनडे विश्व चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज ऋ तुराज गायकवाड़ को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।
इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जो विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, उन्हें टीम में शामिल किया गया है, इसके अलावा श्रेयस अय्यर सीरीज के बाकी के मैचों के लिए टीम से जुड़ेंगे। अय्यर के आने के बाद रुतुराज की जगह वो टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत ने विश्व कप टीम में शामिल सिर्फतीन खिलाडिय़ों को टी-20 सीरीज के लिए चुना है जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन और सूर्यकुमार शामिल हैं। श्रेयस अय्यर अंतिम दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ेंगे और वह गायकवाड़ की जगह उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे। बीसीसीआई ने इसके साथ ही सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए वेन्यू में भी बदलाव किया है, सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अब रायपुर और बेंगलुरू में होंगे।

Related Articles

Back to top button