कुत्ते जैसा दिखता है ये जीव, होते हैं 8 पैर, देखते ही लगने लगेगा डर!

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बन्नी हार्वेस्टमैन आठ पैरों वाला एक बड़ा ही अजीबोगरीब जीव है। जिसका शरीर काले रंग का होता है, दो कान जैसे उभरे हुए होते हैं और चमकीले पीले धब्बे होते हैं, जो आंखों की तरह दिखते हैं। कुछ लोगों कहते हैं कि ये जीव मकड़ी के पैरों वाले कुत्ते जैसा दिखता है। हालांकि बन्नी हार्वेस्टमैन मकडिय़ां नहीं हैं, बल्कि वे अरचिन्ड हैं। इस जीव को देखते ही आपको डर लगने लगेगा। अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर इस जीव की तस्वीरों को @gunsnrosesgirlx नाम की यूजर ने पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, ‘इक्वाडोर के अमेजन रेनफॉरेस्ट में एक अनोखा प्राणी है, जो मकड़ी जैसा दिखता है, शायद भेडि़ए जैसा सिर वालाज्। जिसके पीले धब्बे ‘नकली आंखें’ हैं। यह वास्तव में एक बन्नी हार्वेस्टमैन (मेटाग्रीन बाइकोलुमनाटा) है, एक प्रकार का अरचिन्ड, जिसे डैडी लॉन्गलेग्स के नाम से भी जाना जाता है।’ एंड्रियास के द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में आप बन्नी हार्वेस्टमैन जीव को देख सकते हैं। यह वीडियो उन्होंने इक्वाडोर के अमेजन रेनफॉरेस्ट में साल 2017 में बनाया था। iscoverwildlife.com की रिपोर्ट के अनुसार, बन्नी हार्वेस्टमैन धीमी गति से चलने वाले अरचिन्ड होते हैं, जो रात में या सुबह और शाम को एक्टिव रहते हैं। दिन के दौरान, आप आम तौर पर इन्हें पेड़ों के तने पर या ल_ों के नीचे आराम करते हुए पाएंगे। यह जीव मकडिय़ों की तरह दिखता है, जो शिकारी होते हैं। वे मृत कीड़ों, पक्षियों को मल, सड़ते पौधों और कवक को खाते हैं। न्यूजवीक ने लिखा है कि बन्नी हार्वेस्टमैन जहरीले नहीं होते हैं और मनुष्यों के लिए हानिरहित होते हैं। इस जीव के बारे में पहली बार 1959 में जर्मन जूलॉजिस्ट कार्ल फ्रेडरिक रोवर ने बताया था।

Related Articles

Back to top button