फिर भडक़ी मराठा आरक्षण की आग, आंदोलनकारियों ने एनसीपी विधायक के घर को फूंका

बीड (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा अब काफी गरमा गया है। इसकी चपेट से अब विधायक भी नहीं बच पाए हैं। समाचारा एजेंसी एएनआई के अनुसार, मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने बीड जिले में स्थित हृष्टक्क विधायक प्रकाश सोलंके के आवास में आग लगी दी।
जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम अजित पवार के गुट के विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर आंदोलनकारियों ने पहले पथराव किया। इसके बाद उन्होंने आवास पर तोडफ़ोड़ करते हुए वहां आग लगा दी।हृष्टक्क विधायक प्रकाश सोलंके ने बताया कि जब उनके घर पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने हमला किया। उस समय वह अपने घर के अंदर ही मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस घटना के दौरान मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी घायल नहीं हुआ। हम सभी सुरक्षित हैं, लेकिन आगजनी के कारण संपत्ति को नुकसान हुआ।

 

Related Articles

Back to top button