पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

तारा अरोरा स्मारक समिति ने बांटे सम्मान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तारा अरोरा स्मारक समिति ,लखनऊ की ओर से सृजन- विहार (निकट सहारा शहर) गोमती नगर स्थित समर्थ फ़ाउंडेशन में नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे एवं वर्ष 2023 में कक्षा 7 से 10 तक ( हाई स्कूल बोर्ड ) में उच्च अंक प्राप्त करने वाले संसाधनविहीन मेधावी बच्चों, शिवानी गौड़ (कक्षा 10) , आँचल शर्मा (कक्षा (9) दिव्या भारती (कक्षा (8) तथा दिव्या साहू (कक्षा (7) को क्रमश: तारा अरोरा सम्मान , श्याम बिहारी अरोरा सम्मान ,सुरेश अरोरा सम्मान एवं सुभाष अरोरा सम्मान से नवाज़ा गया।
सम्मान स्वरूप शिवानी गौड़ को वर्ष 2023 की हाई स्कूल बोर्ड में 78.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए 2500/-की नकद राशि, गोल्ड कलर मेडल व प्रशस्ति पत्र एवं अन्य कक्षा 9,8 व 7 में अपने- अपने विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए 1000/- की नकद राशि , सिल्वर कलर मेडल व प्रशस्ति पत्र समिति के अध्यक्ष व सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजेश अरोरा शलभ, समिति की प्रबंध निदेशक रंजना अरोरा व समर्थ फ़ाउन्डेशन की प्रबंध निदेशक दिव्या शुक्ला के द्वारा प्रदान किए गए। साथ ही कक्षा 8 की ही 66.8 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही अंशि कश्यप को 500/-धनराशि का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया । 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली तीन अन्य छात्राओं, लक्ष्मी मिश्रा (कक्षा 8) तथा काजल शर्मा व पुष्पा निषाद (दोनों कक्षा 7) को प्रशस्ति-पत्र दिए गए। साहित्यकार शलभ ने इसके साथ ही हर बच्चे को अपनी हास्य रचनाओं की एक-एक पुस्तक भी भेंट की । इस अवसर पर संसाधन विहीन और ज़रूरतमंद बच्चों के अभिभावकों के लिए वस्त्र भी अरोरा परिवार की ओर से भेंट किए गए ।

Related Articles

Back to top button