राजस्थान-छत्तीसगढ़ और मप्र में पूरी ताकत से चुनाव लडेंग़े: केजरीवाल

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने भी कहा है कि वो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। आगे कहा कि इसके बारे में पूरी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

चुनाव आयोग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए सात नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं दूसरी तरफ मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। उधर एशियन गेम्स में देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाले एथलीट तेजस्विन शंकर को सीएम अरविंद ने सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। तेजस्विन शंकर ने एशियन गेम्स की डीकेथलॉन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया। इस दौरान उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। तेजस्विन शंकर दिल्ली सरकार की मिशन एक्सिलेंस स्कीम के लाभार्थी हैं सीएम ने कहा युवाओं में अपार प्रतिभा है, केवल उनका साथ देना है और उन्हें आगे बढ़ाना है। इस दौरान स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती और तेजस्विन के परिवार के लोग भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button