कांग्रेस नेता अनिल कुमार की पीआईएल सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार की दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम व वीवीपैट का फस्र्ट लेवल चेक फिर करवाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के बुलाने पर कांग्रेस प्रक्रिया में शामिल नहीं हुई।
दरअसल, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने आगामी आम चुनावों से पहले ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तर की जांच के संबंध में राज्य चुनाव आयोग के आचरण को चुनौती दी थी। शीर्ष अदालत ने कहा कि प्रक्रिया विस्तृत है और पक्षों को इस पर भरोसा है। अदालत ने कहा कि इस प्रक्रिया को पूरे भारत में दोहराया गया है। मालूम हो कि पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने भी याचिका खारिज की थी।

Related Articles

Back to top button