अरुणाचल के लोग भारत से सदियों से जुड़े हैं : सीएम खांडू

मुख्यमंत्री बोले- पता नहीं क्यों ऐसे दावे करता है चीन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश पर चीनी दावों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि चीन किस आधार पर ऐसे दावे करता रहता है, जबकि सदियों से राज्य भारतीय संघ का अविभाज्य हिस्सा रहा है।
सीएम खांडू ने कहा कि क्या अरुणाचल के बारे में ऐसा कुछ है, जो ये सबित करे कि दूर-दूर तक इसका चीन से कोई लेना-देना है? मुझे नहीं पता कि चीन किस आधार पर अरुणाचल पर ये दावे करता है। सदियों से हम भारत से जुड़े रहे हैं। जब भी चीन ने हमारे राज्य के बारे में निराधार दावे किए तो विदेश मंत्रालय ने उचित प्रतिक्रिया दी। अरुणाचल प्रदेश के लोग देश में सबसे अधिक देशभक्त हैं। जब वे मेहमानों का स्वागत करते हैं, तो वे जय हिंद का नारा लगाते हैं। सीएम ने कहा कि उन्होंने अगले 10 वर्षों में अरुणाचल को देश में राजस्व सृजन के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है।

Related Articles

Back to top button