एक्सप्रेसवे पर विधायक की कार से टकराया गोवंश

लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है। संतकबीर नगर के भाजपा विधायक लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार गाड़ी के सामने अचानक गोवंश आ गया। उनकी बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी जहां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं तीनों कार सवार बाल-बाल बच गए। घटना के समय गाड़ी में विधायक के साथ उनके गनर और चालक थे। हालांकि हादसे में गोवंश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार विधायक अंकुर तिवारी की गाड़ी सुबह 4.30 बजे एक्सप्रेसवे से गुजर रही थी। इस दौरान अंधेरे में से एक गोवंश अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गया जिससे दोनों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का नियंत्रण खो गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में गोवंश की मौके पर मौत हो गई और सभी कार सवार मामूली चोट के साथ बाल-बाल बच गए। घटना के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मृत गोवंश का शव दफनाया गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार के आस-पास सुरक्षा उपकरण लगाए। विधायक ने लखनऊ से दूसरी कार मंगवाई और दिल्ली के लिए निकल गए। हादसे के बाद एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कि मवेशी या गोवंश एक्सप्रेसवे पर कैसे पहुंच जाते हैं? दरअसल, पहले भी यहां इस तरह के हादसे हुए हैं। इसके चलते सुरक्षा बढ़ाई गई और 8 फीट ऊंचाई के तार बांधे गए। साथ ही मेन रोड के किनारे तीन फीट ऊंचे अलमुनियम गार्ड लगाए। फिर भी मवेशी एक्सप्रेसवे पर पहुंच रहे हैं और गाडिय़ों से टकराकर हादसों का कारण बन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button