मप्र भाजपा लुटेरों का झुंड: वीरेंद्र

  • कांग्रेस में जाने के बाद विधायक बोले- सिंधिया के अहसान तले दबे हैं शिवराज व वीडी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा छोड़ी तो उनका दर्द बाहर आ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का अहसान बहुत बड़ा है। उन्होंने विधायकों को 35-35 करोड़ में खरीदने में उनकी मदद की है। इस वजह से बीते साढ़े तीन साल से न तो शिवराज जी ने मेरी बात सुनी और न ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने। मेरी शिकायतों को दरकिनार किया गया।
इसी वजह से मुझे और भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं को भाजपा में रहकर काम करना मुश्किल हो गया है। रघुवंशी ने कहा कि साढ़े तीन साल पहले धन-बल पर सिंधिया जी के साथ भाजपा ने सरकार बनाई। सिंधिया जी के मंत्री हो, विधायक हो या अन्य समर्थक, जिस तरह से उन्होंने ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा को व्यक्तिगत संस्था बनाकर काम करना शुरू किया है, उससे हमारे जैसे कार्यकर्ताओं को परेशानी हो रही है। मूल भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरे खिलाफ भी प्रभारी मंत्री ने एफआईआर दर्ज करवाने के प्रयास किए।

Related Articles

Back to top button