हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं: स्वामी प्रसाद मौर्य से नाराज महाराज परमहंस दास अखिलेश से मिलने पहुंचे

लखनऊ। अयोध्या के महाराज परमहंस दास समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से नाराज हैं वह आज सपा के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं कहा जा रहा है कि अखिलेश से मिलकर परमहंस दास स्वामी प्रसाद मौर्य की शिकायत करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले कई दिनों से लगातार हिंदू और हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं
मीडिया से बातचीत में परमहंस दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी बनाने में लगे हैं उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म और ग्रन्थों को लेकर लागातर गलत बयान बाजी कर रहे हैं या तो वह अपने बयानों पर क्षमा मांगे या फिर अखिलेश यादव उनको पार्टी से निकाल दें परमहंस दास ने चेतावनी दी है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से नहीं निकाला गया तो आंदोलन किया जाएगा
इससे पहले परमहंस दास को अखिलेश से मिलने से रोक लिया गया था इस दौरान उनकी पुलिस से भी बहस हुई वह अखिलेश यादव से मिलने की ज़िद्द पर अड़े हुए थे
बता दें कि स्वामी के बयान पर संज समाज बेहद नाराज है मीडिया से बातचीत में महंथ अम्बुजानंद जी महाराज ने स्वामी प्रसाद मौर्य को मूर्ख कहा उन्होंने कहा कि स्वामी को अपना नाम मूर्ख प्रसाद मौर्य कर लेना चाहिए अखिलेश यादव को उन्हें लात मारकर पार्टी से बाहर कर देना चाहिए अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह बुरी तरह हार जाएंगे अम्बुजानंद जी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म सबसे प्राचीन धर्म है और सभी धर्मों की उत्पत्ति हिंदू धर्म से हुई है
लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह सिर्फ धोखा है उन्होंने कहा था कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकडज़ाल में फंसाने की एक साजिश है

 

Related Articles

Back to top button