विघटन का काम कर रहे एलजी

  • महबूबा ने सरकारी कर्मियों की बर्खास्तगी पर उठाए सवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी नेता महबूबा बोलीं ने एलजी द्वारा सरकारी कर्मचारियों के बर्खास्तगी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा ऐसे समय में जब राज्य बेरोजगारी से जूझ रहा है, आतंकवादी संबंधों के बेतुके कारणों पर आजीविका का अपराधीकरण केवल विश्वास की कमी को गहरा कर रहा है। यह संविधान के अनुच्छेद 311 (2) बी का दुरुपयोग करके किया जा रहा है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने घटनाक्रम पर कहा कि एलजी प्रशासन प्रदेश में विघटन की स्थायी स्थिति को संस्थागत बना रहा है।
गौरतलब हो कि आतंकी कनेक्शन में जम्मू-कश्मीर यूटी प्रशासन ने कश्मीर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी समेत तीन लोगों को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त होने वालों में जनसंपर्क अधिकारी फहीम असलम, राजस्व विभाग के अधिकारी मुरावाथ हुसैन मीर और पुलिस में सिपाही अर्शिद अहमद ठोकर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button