यूसीसी का मतलब समान कानून और अधिकार है : उमर अब्दुल्ला

  • बोले-हिंदू, सिख और दलित किसी को न मिले छूट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू-कश्मीर। यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इसमें सभी धर्मों और जातियों के लिए समान कानून होना चाहिए और किसी के लिए छूट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह यूनिफॉर्म सिविल कोड है इसलिए सबके लिए कानून और अधिकार समान होना भी जरूरी है, वरना लगेगा कि किसी खास समूह या समुदाय को निशाना बनाकर इसे लागू किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस समय देश में यूसीसी का शोर है। एक पक्ष इसके फायदे गिनवाकर इसे लागू करने की पैरवी में लगा है तो वहीं एक वह पक्ष है जो इसको लागू होने से रोकने के लिए इसकी कमियां बता रहा है। उमर ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि यूसीसी में सभी धर्मों और जातियों के लिए समान कानून होने चाहिए, न ही कोई छूट होनी चाहिए, फिर वह हिंदू, सिख, ईसाई, दलित या कोई भी हो। नहीं तो लगेगा कि इसे खास समुदाय और मुसलमान के लिए लाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button