सरकार से सवाल पूछना हो गया है गुनाह: भूपेश बघेल

महंगाई के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी उठाए सवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई के छापे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आप सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने केवल प्रोपेगेंडा किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला और सरकार से सवाल पूछने को गुनाह बताया है।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी वालों ने कौन सा अच्छा काम किया है? केवल प्रोपेगेंडा किया है। दिल्ली में एक भी अस्पताल, स्कूल बनाया हो तो बता दें। केवल प्रचार किया है उसके अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज सरकार से सवाल पूछना गुनाह हो गया है। इस देश में सवाल पूछने की परंपरा है और यह परंपरा जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार द्वारा जिस प्रकार से आम जनता की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है उसके खिलाफ ये प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है और आवश्यक उत्पादों पर जीएसटी लगाया जा रहा है। इसने आम आदमी पर दबाव डाला है जो पहले से ही मुद्रास्फीति की चपेट में है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दूध उत्पादों पर जीएसटी भी लगाया है, जिससे इसकी कीमतें बढ़ रही हैं। केंद्र सरकार नागरिकों को इस मुद्रास्फीति से राहत देने में भी नाकाम रही है। हम इसका लगातार विरोध कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button