सड़कों के तेज निर्माण से गांवों का होगा समग्र विकास: केशव

किसानों को अपना उत्पादन बाजार तक पहुंचाने में होगी आसानी

डिप्टी सीएम ने एफडीआर पोर्टल किया लॉन्च

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों में एफडीआर तकनीक का इस्तेमाल क्रांतिकारी और अभिनव कदम है। अब सड़कों का निर्माण फास्टट्रैक मोड में होगा। यूपी में अपनाई गई इस तकनीक का उपयोग अब अन्य कई राज्यों में किया जा रहा है। एफडीआर से सड़कों की लागत में कमी आएगी और वे ज्यादा मजबूत होंगी।
यूपीआरआरडीए सभागार गन्ना संस्थान में आयोजित कार्यशाला में तकनीक के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उत्तम एफडीआर पोर्टल लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा कि इससे सड़कों के निर्माण में आसानी होगी। पोर्टल से सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखने व निर्माण में तेजी लाने के लिए अच्छा प्लेटफार्म मिला है व विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड की जा सकेंगी। फाइल वर्क में कमी आएगी और फील्ड की समस्याओं को भी आसानी से दूर किया जा सकेगा। उपमुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इसका अनुसरण देश के अन्य राज्यों में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी होगा। पीएमजीएसवाई की सड़कों को 5.5 मीटर चौड़ा करके उच्चीकृत किया जा रहा है, ये मार्ग ग्रामीण हाई-वे साबित होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और किसानों को अपना उत्पादन बढ़ाने व उसे बाजार तक ले जाने में आसानी होगी। इससे गांवों का समग्र विकास होगा।

Related Articles

Back to top button