नियमों और सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेगी बीसीएल: उमाशंकर

बीसीएल लखनऊ चैप्टर की लॉन्चिंग

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बिजनेस कनेक्ट लखनऊ बीसीएल की लॉन्चिंग के बाद अब प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से बीसीएल की मांग आने लगी हैं। बीसीएल के डायरेक्टर उमाशंकर दुबे ने बताया कि लखनऊ में बीसीएल की भव्य लांचिंग और सफलता के बाद अब तक प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, आगरा और गोरखपुर से व्यापारियों की अपने अपने जिलों में लांचिंग की मांग आई है।
उमाशंकर दुबे ने बताया कि बीसीएल नियमों और सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेगी। एक जिले में बीसीएल का मात्र एक ही चैप्टर होगा। कोई फ्रेंचाइजी नहीं दी जाएगी। बीसीएल टीम खुद अपनी निगरानी में जनपदों में बीसीएल लॉन्च करेगी और वहां के व्यापारियों के व्यापार कैसे बढ़े, व्यापार के क्षेत्र में नए व्यापारियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण की भी व्यवस्था रहेगी, जिससे लोगों को रोजगार की दिशा में सहयोग मिल सके। श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में नौ अगस्त को लखनऊ में अटल कोरोना वारियर्स सम्मान का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बिजनेस कनेक्ट लखनऊ के व्यापारियों को सम्मानित किया था। इस अवसर पर बीसीएल लखनऊ चैप्टर की लांचिंग हुई।

Related Articles

Back to top button