बागवत के बाद शिंदे का पहला बयान- बालासाहब के शिवसैनिक हैं, सत्ता के लिए धोखा नहीं देंगे

Shinde's first statement after rebellion - Balasaheb has Shiv Sainiks, will not cheat for power

4पीएम न्यूज नेटवर्क, मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे है। MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद मंत्री और शिवसेना के सीनियर नेता एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत चले गए हैं। एकनाथ शिंदे अपने यानी, शिवसेना के 15, एक एनसीपी और 14 निर्दलीय विधायकों के साथ गुजरात के सूरत जा बसे। इसमें शिंदे के अलावा 3 मंत्री और हैं। शिवसेना ने शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। इस कार्रवाई के बाद शिंदे ने कहा कि वे बालासाहब ठाकरे के पक्के शिवसैनिक हैं और सत्ता के लिए धोखा कभी नहीं देंगे।

Related Articles

Back to top button