सुकमा में शिक्षक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अभी भी नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बुरकापाल गांव के 10 लोगों का बंदूक की नोंक पर अपहरण कर अपने साथ उन्हें जंगल में ले गए।
नक्सली इन इलाकों में अपनी जनताना सरकार चलाते है, जहां जनअदालत कर फैसला किया जाता है। गुरुवार 28 जून को नक्सलियों ने ताड़मेटला गांव में जनआदलत लगाई। वहां उन 10 लोगों को सैकडो ग्रामीणों के सामने पेश किया गया। नक्सली अब आम ग्रामीणों को अगवा कर उन्हें प्रताडि़त कर रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस के मुखबिर होने के शक में उनकी हत्या भी की जा रही है। बीते दिनों सुकमा में नक्सलियों ने 10 ग्रामीणों का अपहरण किया जिन्हें जनअदालत लगाकर पहले प्रताड़ित किया गया, उसके बाद एक उपसरपंच और एक शिक्षक की हत्या कर दी। वहीं 8 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button