अब तक का सबसे बड़ा रेलवे बजट, जानिए इसमें क्या कुछ है खास

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार 2.0 का अंतिम पूर्ण बजट पेश किया। इस आम बजट के दौरान वित्त मंत्री ने रेलवे बजट का ऐलान किया। इस बार रेलवे का कुल बजट 2.4 लाख करोड़ रहा, जो अब तक का सबसे बड़ा रेलवे का बजट है। जानते हैं इस सबसे बड़े रेलवे बजट में क्या कुछ है खास।

2013-14 के रेलवे बजट से 9 गुना ज्यादा

वित्त मंत्री ने बताया कि साल 2013-14 के मुकाबले रेलवे का ये बजट लगभग 9 गुना ज्यादा है। रेलवे बजट में ये काफी बड़ी बढ़ोतरी है। पिछले कुछ सालों में रेलवे के बजट में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे में 100 नई योजनाओं की शुरुआत होगी। निजी क्षेत्र की मदद से 100 योजनाओं की पहचान की गई है। जिस पर आगे काम किया जाएगा। रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड दिया गया है। आने वाले वित्त वर्ष में जो नई परियोजना शुरू होंगी उन पर इसे खर्च किया जाएगा। बजट में इस बार रेलवे का बजट बढ़ाने के अलावा ज्यादा एलान नहीं किए गए हैं। क्योंकि पहले से ही रेलवे की कई अहम परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें बुलेट ट्रेन परियोजना, रैपिड ट्रेन, चिनाब नदी रेलवे ब्रिज, बइरबी-साईरंग नई लाइन रेलवे परियोजना आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button