पत्रकारों से बदसलूकी का वीडियो वायरल, अजय मिश्रा टेनी को दिल्ली तलब

Video of misbehavior with journalists goes viral, Ajay Mishra Teni summoned to Delhi

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। पत्रकारों से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद अजय मिश्रा टेनी को दिल्ली तलब किया गया है। खबर यह आ रही है कि अजय मिश्रा टेनी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनसे इस्तीफा लिया जा सकता है। दरअसल, मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने लखीमपुर खीरी कांड को सोची समझी साजिश बताया है और आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश की धाराएं जोड़ने के लिए सीजेएम कोर्ट में एप्लीकेशन दिया है।

विपक्ष लगातार अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव भी पेश किया था। लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग और तेज़ हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button