अचानक चारबाग स्टेशन पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश, कोरोना टेस्टिंग की परखी व्यवस्था

  • अभिषेक प्रकाश ने स्टेशन पर ज्यादा संक्रमितों वाले राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच करने और टेस्टिंग के दिए सख्त निर्देश
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आज सुबह अचानक चारबाग स्टेशन पहुंचे। वहां उन्होंने कोविड नियंत्रण के लिए आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग, टेस्टिंग, सर्विलांस को तेज करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्टेशन पर अनिवार्य रूप से मास्क व सेनेटाइजर प्रयोग करने को भी कहा। डीएम ने ज्यादा संक्रमितों वाले राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्टेशन पर ही जांच कराने और टेस्टिंग पर जोर देने की बात कही। साथ ही उन्होंने स्टेशन प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि कोरोना जांच संक्रमण रोकने के लिए है। इसके लिए बाहर से आने वाले यात्रियों पर पूरी नजर रखी जाए। हर यात्री का मोबाइल नंबर, उसका पूरा ब्यौरा रखा जाए ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। वहीं बस स्टॉप पर भी सर्विलांस ट्रेसिंग और टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कोविड रोग के नए मामलों को रोकने के लिए अधिक संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले यात्रियों के कोविड संक्रमण की जांच कराया जाना बहुत जरूरी है। यात्री के लक्षण युक्त होने पर आरटीपीसीआर का नमूना लिया जाए। नमूना एकत्र कर जिले की संबद्ध प्रयोगशाला को भेजा जाए ताकि पॉजिटिव व्यक्ति को तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा लखनऊ के सभी स्टेशनों पर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की विशेष रूप से सघन जांच की जाए तथा लक्षण प्राप्त होने पर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जाए। इसके अलावा रेलवे के सहयोग से सभी यात्रियों की सूची प्राप्त कर सर्विलांस की कार्रवाई की जाए। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जहां लंबी दूरी से अन्य प्रदेशों से आने वाली रेलगाड़ियां रुकती हों, वहां कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

कोरोना को लेकर पुलिस अलर्ट : पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई
  • कई जगहों पर बेेरिकेडिंग लगाने के दिए निर्देश
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण की गति फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। संक्रमण बढ़ने के साथ ही कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में लखनऊ पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त एक्ïशन में आ गए हैं। उन्होंने सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए कि संक्रमण वाले मुहल्ले के आसपास कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई जाए। वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर ऐहतियातन शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या 84 कर दी गई। अब इन स्थानों पर बेरिकेडिंग लगेगी। अभी तक कंटेनमेंट जोन की संख्या 30 ही थी। डीके ठाकुर ने बताया कि जहां पॉजीटिव मिल रहे हैं, उन जगहों पर बेरिकेडिंग लगाई जाएगी। ताकि कोरोना को काबू किया जा सके। इसके अलावा शहर में बेवजह घूमने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। बिना मास्क के टहल रहे लोगों को समझाया जाएगा कि ऐसे समय में लापरवाही न बरतें। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आमजन पुलिस का सहयोग करें। कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।

बच्चों की स्किल बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला बीकेटी लखनऊ में आज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता से पहले बच्चों को पांच समूहों में बांटा गया। प्रत्येक समूह में पांच-पांच बच्चों को रखा गया। प्रतियोगिता में 100 प्रश्न के 20 राउंड कराए गए। प्रतियोगिता के समूह बी में अतुल, अफजल, शशिकांत, विनय व अमन प्रथम स्थान पर रहे। वहीं द्वितीय स्थान पर समूह सी के बच्चे रहे, जिसमें काजल सलोनी, आयुष, शुभम और राज थे। तृतीय स्थान पर संजय, लक्ष्मी, राधा व अर्चना आदि रहीं। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोयला सुरेश जयसवाल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ती है। साथ ही उनमें प्रतियोगिता की भावना भी उत्पन्न होती है।

पुलस्त तिवारी एनकाउंटर मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

  • हत्या का प्रयास, साजिश रचने और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज
  • 9 अगस्त को हुआ था एनकाउंटर, पुलस्त की मां ने एनकाउंटर को कोर्ट में दी थी चुनौती
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हुए पुलस्त तिवारी एनकाउंटर मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए हैं। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर थाना आशियाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें इंस्पेक्टर संजय राय, दरोगा महेश दुबे, सिपाही मोहित सोनी, राकेश सिंह और बलवंत कुमार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर हत्या का प्रयास, साजिश रचने और सबूत मिटाने की धाराओं में एफआईआर लिखी गई है। बता दें कि 9 अगस्त 2020 को ये एनकाउंटर हुआ था। मुठभेड़ में इनामी बदमाश पुलस्त तिवारी के पैर में गोली लगी थी। मामले में पुलस्त की मां ने एनकाउंटर को कोर्ट में चुनौती दी थी। गाजीपुर निवासी मंजुला तिवारी ने आरोप लगाया है कि 9 अगस्त की शाम उनके बेटे पुलस्त तिवारी को आशियाना थाने में तैनात दारोगा महेश दुबे घर से पकड़कर ले गए। सिपाही मोहित सोनी भी उनके साथ था। इसके बाद 9 अगस्त की रात सवार 11 बजे आशियाना थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर संजय राय, दारोगा महेश दुबे, सिपाही मोहित सोनी, राकेश सिंह और बलवंत कुमार ने पुलस्त तिवारी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा कर दिया। लखनऊ पुलिस ने दावा किया था कि आशियाना में देर रात हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश पुलस्त तिवारी को गिरफ्तार किया है, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी। इसके विपरीत पुलस्त के परिवार के अनुसार उस शाम करीब 6:30 बजे दो पुलिस वाले उनके घर आए और वे पुलस्त को अपने साथ ले गए, जिसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी हैं। पुलिस ने उसी रात पुलस्त को भागता हुआ दिखा कर उसके पैर में गोली मारी।

यूपी के पांच मेडिकल कालेजों में शुरू होंगे न्यूरो ऑटोलॉजी कोर्स

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। कानों के ट्यूमर समेत कानों से जुड़ी अन्य जटिल बीमारियों के इलाज के लिए अमेरिका, इग्लैंड या अन्य यूरोपीय देश नहीं जाना होगा। राज्य सरकार इसके लिए प्रदेश के पांच मेडिकल कालेजों में तीन वर्षीय न्यूरो ओटोलॉजी कोर्स शुरू करने जा रही है। यह कोर्स शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा। सरकार ने चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग मेडिकल कालेजों में न्यूरो ऑटोलाजी कोर्स शुरू करने की कवायद तेज कर दी है। शुरुआत पीजीआई से होगी। इसके बाद लखनऊ के ही राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में और इसके बाद जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर, बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर और महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कालेज झांसी में इस कोर्स को शुरू किया जाएगा। पीजीआई में हाल ही में न्यूरो ओटोलॉजी यूनिट की शुरुआत की गई है। मरीज इस यूनिट में इलाज का लाभ ले सकते हैं।

नहीं बढ़ेंगे हाउस टैक्स और पेयजल की दर, सीवर कर में भी मिलेगी राहत

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। इस साल भी हाउस टैक्स और पेयजल की दरें नहीं बढ़ेगी। शहरवासियों को सीवर कर में भी राहत मिलेगी। 21 मार्च को नगर निगम और जलकल विभाग का बजट नीतिगत निर्णय लेने कार्यकारिणी समिति के समक्ष पेश होगा। इस बजट में हाउस टैक्स और पानी का दाम (जलमूल्य) में किसी तरह की वृद्धि का प्रस्ताव नहीं है। अगर हाउस टैक्स (मासिक किराया दर) में वृद्धि की जाती तो इसका असर जलकर और सीवर कर पर भी पड़ता। हाउस टैक्स का साढ़े बारह प्रतिशत जलकर और तीन प्रतिशत सीवर कर पड़ता है। वर्ष 2001 और फिर 2010 में हाउस टैक्स की दर में वृद्धि की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button