राजधानी में शिकंजा कस रहा कोरोना, सात दिन में एक हजार से ज्यादा हो चुके संक्रमित

तीन दिन यानी 72 घंटों में 561 नए मरीज मिले
शहर में 60 कंटेंमेंट जोन बनाए गए
दस दिनों में संक्रमितों की तादाद चार गुना बढ़ी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। बीते सात दिनों में 1100 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें 100 मरीज सामान्य लक्षण के मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते दस दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार गुना बढ़ गई है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
राजधानी लखनऊ में 11 से 13 जुलाई यानी बीते 72 घंटों में 561 लोग संक्रमित मिले हैं जबकि 23 जून से 2 जुलाई तक शहर में 291 संक्रमित मिले थे। कोरोना के ग्राफ का आंकलन किया जाए तो आने वाले सप्ताह में यह आंकड़ा 1400 से 1500 हो सकता है। 6 जुलाई को 79 कोरोना संक्रमित मिले जो पहले से दोगुनी संख्या के मरीज हैं। 7 जुलाई को 3,529 कोरोना सैम्पल की जांच कराई गई, जिसमें से 196 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, इसमें 6 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। इससे पहले एक दिन में लगभग 50 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। राजधानी में रविवार तक 2,379 संक्रमित मिल चुके हैं तथा इनमें सक्रिय मामले की संख्या 1,294 है। वहीं शहर में 60 कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं। मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर के अनुसार अब तक राजधानी में कोरोना से 34 लोग जान गंवा चुके है। वहीं रविवार को चार लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा राज्य में सोमवार को रिकॉर्ड 1664 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं रविवार को भी 1388 नए मामले सामने आए थे। प्रदेश में अब तक 955 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

यूपी विधानसभा पहुंचा कोरोना, विशेष कार्याधिकारी समेत दो पॉजिटिव

विधानसभा में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है। विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्याधिकारी पंकज मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष के निजी सहायक अजय प्रताप सिंह भी पॉजिटिव हो गए हैं। निजी सहायक को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है। सबसे राहत भरी खबर यह है कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। चिकित्सकों ने विधानसभा अध्यक्ष को क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से होगा।

प्रदेश में 10 दिनों में 11730 मरीज सामने आए
प्रदेश में 23 जून से 2 जुलाई तक 6664 मरीज चिन्हित थे। वहीं इसके बाद 10 दिनों में 11730 मरीज सामने आए हैं। इस तरह प्रदेश में रविवार तक 36836 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 12208 सक्रिय मरीज है जबकि 23334 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आम जनता से लेकर मंत्री तक चपेट में

कोरोना वायरस से मंत्रीगण भी अछूते नहीं रहे। प्रदेश सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी और दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायणजी दीक्षित के ओएसडी सहित उनके गार्ड कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं मंत्री मोती सिंह और चेतन चौहान कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं।

सप्ताह में बढ़े मरीजों
की संख्या
राजधानी प्रदेश
6 जुलाई – 79 933
7 जुलाई – 196 1346
8 जुलाई – 97 1194
9 जुलाई – 85 1248
10 जुलाई – 140 1347
11 जुलाई – 202 1403
12 जुलाई – 165 1388

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button